India vs Netherlands World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही अपना 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम इंडिया विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और उसने इसमें लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. भारत ने इस विश्व कप में लगातार 9 मैच जीते हैं.


दरअसल विश्व कप के एक एडिशन में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में 11-11 मैच जीते थे. वहीं टीम इंडिया ने इस बार लगातार 9 मैच जीते हैं. इससे पहले भारत ने 2003 में लगातार 8 मैच जीते थे. टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम भी लगातार 8 मैच जीत चुकी है. उसने 2015 में जीत दर्ज की थी.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अभी तक 9 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान को 8 विकेट से और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर भी 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड को 100 रनों से हराया था. श्रीलंका को 302 रनों से मात दी थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया था. भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया.


बता दें कि इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. क्विंटन डि कॉक दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने 9 मैचों में 503 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने 9 मैचों में 421 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs NZ Semi-Final: सेमीफाइनल बारिश से धुल जाए तब क्या होगा? जानें किस टीम को मिलेगा फायदा