Axar Patel's Replacement For World Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय टीम को ऑलराउंडर अक्षर पटेल की रुप में बड़ा झटका लगा था. टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अक्षर को फाइनल मुकाबले के लिए रिप्लेस किया था. अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि अक्षर की इंजरी कितनी गंभीर है. 


ऐसे में अगर अक्षर इंजरी के चलते वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते हैं तो वाशिंगटन सुंदर को उनकी जगह वर्ल्ड कप के स्क्वाड शामिल किया जा सकता है. 5 सितंबर को भारत की ओर से वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड की घोषणा की गई थी, जिसमें अक्षर पटेल का नाम शामिल था. हालांकि भारतीय टीम 28 सितंबर तक स्क्वाड में बदलाव कर सकती है. ऐसे में अक्षर की जगह वाशिंगटन सुंदर सहित इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. 


1 वाशिंगटन सुंदर 


सबसे पहले तो एशिया कप फाइनल के जैसे वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी वाशिंगटन सुंदर ही अक्षर को रिप्लेस कर सकते हैं. सुंदर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उनका अक्षर कि रिप्लेस करना लगभग तय हो सकता है. 


2 दीपक हुड्डा 


दीपक हुड्डा बैटिंग ऑलराउंडर हैं. वे बल्ले के साथ-साथ स्पिन बॉलिंग में भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं. बैटिंग को ध्यान में रखते हुए दीपक हुड्डा को विश्व कप स्क्वाड में अक्षर की जगह मौका दिया जा सकता है. दीपक भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. 


3 तिलक वर्मा


बैटिंग के लिहाज से भारतीय मैनेजमेंट तिलक वर्मा की ओर से देख सकता है. तिलक मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए अच्छे बल्लेबाज़ साबित हो सतके हैं. तिलक टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ का एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं. 


4 उमरान मलिक


स्टार तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को अक्षर की जगह वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उमरान विश्व कप मे भारत के लिए अहम तेज़ गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं. उनकी स्पीड बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती है. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL Final: बारिश की वजह से आज नहीं हो पाया खेल तो क्या होगा? जानिए फाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं