आईसीसी विश्व कप-2019 में बड़े बड़े उलटफेर कर चुकी बांग्लादेश का सामना आज यहां नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. पांच मैचों में पांच पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश की टीम ने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 300 से अधिक के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था.


वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वो आज पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पांच में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है.


कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 26वां मुकाबला ?


ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 25वां मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?


ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.


किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?


विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.


ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग


विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.