टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के कमाल के प्रदर्शन से ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बनाई हुई है. लेकिन सेमीफाइनल पूरे होने से पहले ही आज टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा है कि वो अपने पति को विश्वकप ट्रॉफी हाथों में उठाए देखना चाहती हैं.

Continues below advertisement

रिवाबा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''मेरा सपना है कि रविन्द्र जडेजा विश्वकप ट्रॉफी को उठाए और फिर उसे जामनगर में लेकर आए. रणजीतसिंह जी और दिलीपसिंह जी भी जामनगर से ही थे, इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि वो जामनगर में विश्वकप लेकर लौटेंगे.''

आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा को शुरुआती मैचों में टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था. जिसके बाद उन्हें विराट कोहली ने पिछले दो मैचों में टीम में चुना. आज भी सेमीफाइनल में अब तक के अपने 8 ओवरों के स्पेल में जडेजा ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 25 रन लुटाए हैं और 1 अहम विकेट भी अपने नाम किया है.

Continues below advertisement

जडेजा के अलावा आज के मैच का आखिरी अपडेट मिलने तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने 27 ओवरों में 90 रन बनाए और उसने 2 विकेट गंवाए हैं. जिसमें से एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला है.