World Cup 2019: आशीष नेहरा ने कहा, वर्ल्ड कप में डेब्यू कर सकता है सैनी
ABP News Bureau | 18 Apr 2019 08:56 PM (IST)
World Cup 2019: आशीष नेहरा ने कहा कि लोग सफेद गेंद के क्रिकेट में सीमित सफलता के बावजूद नवदीप सैनी पर भारी भरकम निवेश करने पर सवाल उठा रहे थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने गुरुवार को कहा कि उभरते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. आरसीबी ने आईपीएल 2018 के लिए इस तेज गेंदबाज को तीन करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मौजूदा सीजन में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा के 26 साल के सैनी को 30 मई से ब्रिटेन में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाई रखा गया है. नेहरा ने कहा, ‘‘उसके पास गति और उछाल है और सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि फिलहाल उसका मनोबल बढ़ा हुआ है विशेषकर इस प्रारूप में क्योंकि यह काफी तेज है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो मैचों से ही उसका मनोबल बढ़ गया जबकि किसी ने नहीं सोचा था कि वह अच्छा करेगा. यह आईपीएल की खूबसूरती है. वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उसके खिलाफ रन बनेंगे लेकिन उसके पास अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है.’’ नेहरा ने कहा, ‘‘देखिए वह आज कहां है. वह पहला स्टैंड बाई है और अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो उसे विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा.’’ नेहरा ने कहा कि लोग सफेद गेंद के क्रिकेट में सीमित सफलता के बावजूद सैनी पर भारी भरकम निवेश करने पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले साल नहीं खेला. इसलिए काफी लोग असल में उसकी क्षमता पर संदेह कर रहे थे और कह रहे थे कि आपने उसे तीन करोड़ रुपये में खरीदा.’’ सैनी ने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया जब उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे विशेषकर डेथ ओवरों में.