World Cup 2019, IND vs SL हाईलाइट्स: रोहित शर्मा, केएल राहुल ने जड़ा शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 7 विकेट से मात
ABP News Bureau | 06 Jul 2019 07:05 PM (IST)
India vs Sri Lanka Live Score: विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमें इस मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में थिसारा परेरा की वापसी हुई है. परेरा को जेफ्री वेंडरस की जगह टीम में मौका दिया गया है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. आज के मैच में युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच खेलेंगे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टीम से बाहर रहने वाले कुलदीप यादव को भी इस मैच में मौका दिया गया है. भारतीय टीम चाहेगी की इस मैच में जीत दर्ज कर वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपना कब्जा करे जबकि श्रीलंकाई टीम की कोशिश टूर्नामेंट में जीत के साथ अंत करने पर होगी. टीमें- भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह. श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविश्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा.