Women's T20 WC Points Table: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 WC) में अब ग्रुप स्टेज के अंतिम चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब इस स्टेज में केवल 5 मुकाबले बाकी रह गए हैं. यही वह 5 मुकाबले हैं जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तीन टीमें तय करेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप के सभी चार मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी है.

ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है. इस ग्रुप में दो मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके बाद अगली सेमीफाइनलिस्ट टीम तय होगी. उधर, ग्रुप-2 में इंग्लैंड की टीम टॉप पर मौजूद है. यहां भारतीय टीम दूसरे पायदान पर है. ग्रुप-2 से इंग्लैंड और भारत के ही सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस हैं, हालांकि इस रेस में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम भी बनी हुई है. इस ग्रुप में फिलहाल तीन मैच खेले जाने बाकी है. इसी के बाद दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो सकेंगी.

ग्रुप-1: महज दो मैच खेले जाने बाकी
ग्रुप-1 में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरना है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होना है. यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम की रेस बेहद रोचक बन गई है. 

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 8 2.149
श्रीलंका 3 2 1 4 -0.194
दक्षिण अफ्रीका 3 1 2 2 0.685
न्यूजीलैंड 3 1 2 2 -1.517
बांग्लादेश 3 0 3 0 -1.721

ग्रुप-2: तीन मैच खेले जाने हैं बाकी
ग्रुप-2 में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से टक्कर लेनी है. वहीं भारत का एकमात्र मुकाबला आयरलैंड से बाकी है. भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस ग्रुप के बाकी बचे दोनों मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.

  मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 3 3 0 6 1.776
इंडिया 3 2 1 4 0.205
पाकिस्तान 2 1 1 2 1.542
वेस्टइंडीज 3 1 2 2 -0.913
आयरलैंड 3 0 3 0 -1.989

यह भी पढ़ें...

IND vs AUS: शानदार गेंदबाजी के साथ दिल भी जीत ले गए शमी, देखें मैदान में घुसे शख्स को कैसे पिटाई से बचाया