नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए डेवन स्मिथ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में शामिल किया है. डेवन स्मिथ स्मिथ कैरिबियाई टीम में तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं.

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, डेवन के अलावा गैर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जहमर हेमिल्टन को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है. सीरीज के लिए घोषित 13 खिलाड़ियों में से केवल चार ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली बार न्यूजीलैंड दौरे के लिए विंडीज टीम का हिस्सा थे.

वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करनी है. सीरीज का पहला मैच 6-10 जून को त्रिनिदाद में, दूसरा 14-18 जून तक सेंट लुसिया और तीसरा 23-27 जून तक बारबाडोस में खेला जाएगा जो कि दिन-रात टेस्ट मैच होगा.

36 साल के स्मिथ ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने अब तक 38 टेस्ट और 47 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा 27 साल के हेमिल्टन पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे.