Virat Kohli and Rohit Sharma Play 2028 Olympics: 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स का आयोजन अभी करीब 3 साल दूर है. मगर पिछले दिनों ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी (Cricket in Olympics 2028) का विषय भारत में खूब चर्चा में रहा है. 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है. दरअसल 2028 ओलंपिक्स के आयोजकों का साफ कहना था कि क्रिकेट की वापसी का एक बड़ा कारण विराट की लोकप्रियता भी है. मगर एक बड़ा सवाल यह है कि क्या विराट कोहली ओलंपिक्स में खेल पाएंगे भी या नहीं? उनके साथ रोहित शर्मा के खेलने पर भी सवालिया चिन्ह लगे हैं.

Continues below advertisement

विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में वापसी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. उसके बाद ऐसे सवाल ही सामने आते रहे हैं कि क्या विराट और रोहित ओलंपिक्स में भारत का प्रतनिधित्व करेंगे, लेकिन उनका कोई जवाब सामने नहीं आया है.

अभी करीब एक महीने पुरानी ही बात है, जब विराट कोहली से एक मीडिया इंटरव्यू में ओलंपिक्स में खेलने का सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं रिटायरमेंट से वापसी नहीं करूंगा, लेकिन भारत अगर गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी पेश करे तो मैं फाइनल मैच के लिए शायद वापस आ सकता हूं. मैं मेडल लेकर घर आ जाऊंगा. ओलंपिक चैंपियन बनना अपने आप में एक खास उपलब्धि होगी."

Continues below advertisement

रोहित शर्मा की ओर से ओलंपिक्स में वापसी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. मगर सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी इच्छा जाहिर करते रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ओलंपिक्स में खेलने के लिए वापसी जरूर करें. बताते चलें कि विराट-रोहित की जोड़ी और उनके अनुभव ने भारत को 10 महीने के भीतर 2 ICC ट्रॉफी दिलाई हैं. ऐसे में पूरा भारतवर्ष चाहेगा कि विराट और रोहित की आइकॉनिक जोड़ी जरूर ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करे.

यह भी पढ़ें:

PSL में हो गया गजब, पूरे 20 ओवर खेलकर कप्तान ने बनाए सिर्फ 33 रन; पाकिस्तान की बेस्ट लीग की इज्जत तार-तार