India vs England Second Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का ये दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से होगा. इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थीं कि वे ये मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने बुमराह को लेकर सब साफ-साफ कह दिया है. कोच ने बताया कि बुमराह दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं बुमराह
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'बुमराह ने कहा है कि वो खेलने के लिए तैयार हैं. वो अपना सीरीज के लिए बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. बुमराह जितना कर सकते हैं, वो उतनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक हम लोगों ने फैसला नहीं लिया है कि वो खेलेंगे या नहीं'. डोशेट ने बताया कि 'मैंने उनसे पूछा कि पिच कैसी है और यहां का मौसम कैसा है. डोशेट ने ये भी कहा कि आप लोगों ने उन्हें कल भी प्रैक्टिस करते हुए देखा, आज भी वे थोड़ी देर ट्रेनिंग के दौरान आए'.
असिस्टेंट कोच ने आगे बताया कि देखना होगा कि 'जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में किस तरह से खुद को तैयार करते हैं'. डोशेट की बात से ये जाहिर है कि जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए तीन की जगह चार टेस्ट मैच खेल सकते हैं.
बुमराह नहीं तो कौन खेलेगा?
जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तब नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. एजबेस्टन में बुमराह के खेलने पर फैसला मैच से कुछ समय पहले ही लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें