Will Jacks Hits 5 Consecutive Sixes: इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा विल जैक्स का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. सरे और मिडलसेक्स के बीच साउथ ग्रुप के मुकाबले में विल जैक्स ने सिर्फ 45 गेंदों में 96 रनों की पारी खेल दी. इस दौरान जैक्स के बल्ले से एक ओवर में लगातार 5 छक्के भी देखने को मिले. इस ओवर में जैक्स ने कुल 31 रन बटोरे.


सरे की तरफ से इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने उतरे विल जैक्स ने पहली गेंद से अपने इरादों को जाहिर कर दिया था. पारी के 11वें ओवर में जैक्स ने लगातार 5 छक्के लगाए. मिडलसेक्स के लेग स्पिनर हॉलमैन के ओवर की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद स्ट्रेट और तीसरी वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ मारकर 6 रन बटोरे.


ओवर की चौथी गेंद पर जैक्स ने डीप एक्सट्रा कवर की तरफ छक्का लगाया जबकि 5वीं गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर भी विल जैक्स ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह सिर्फ 1 रन ही बटोरने में कामयाब हो सके. विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए लौरे इवांस के साथ मिलकर 177 रनों की साझेदारी की.






सरे को करना पड़ा हार का सामना


विल जैक्स की शानदार पारी के दम पर सरे की टीम ने 20 ओवरों में 252 रनों स्कोर बनाया. मिडलसेक्स की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मिडलसेक्स की तरफ से कप्तान स्टीफन एस्कांजी ने 73 जबकि मैक्स होल्डेन ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


आईपीएल के 16वें सीजन में विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे के दौरान जैक्स चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.


यह भी पढ़ें...


Shivam Dube: शिवम दुबे ने खोला कामयाबी का राज, बताया कैसे धोनी की वजह से बने मैच विनर