Rohit Sharma on Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर कहा है कि उन्होंने अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है. रोहित के इस बयान के बाद इस बात पर संशय पैदा हो गया है कि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रख पाएंगे या नहीं. पांड्या ने आईपीएल 2021 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 10 रन बनाए. लेकिन टी20 विश्व कप को देखते हुए उनकी गेंदबाजी की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है. 


यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में पहले दो मुकाबले मिस करने के बाद हार्दिक मुंबई के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर उतरे. हालांकि, वह बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत में हुए टूर्नामेंट के पहले हाफ में भी गेंदबाजी नहीं की थी. 


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "अगर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर बात की जाए तो उन्होंने अब तक गेंदबाजी नहीं की है. फिजियो, ट्रेनर और मेडिकल टीम उनकी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं. अभी तक मुझे इतना पता है कि उन्होंने सिंगल गेंद भी नहीं फेंकी है. लेकिन हम चाहते हैं कि एक समय पर एक मैच लें और देखें वह कहां खड़े हैं."


उन्होंने आगे कहा, "डॉक्टर और फिजियो ही इस बारे में अपडेट दे पाएंगे. बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने थोड़ा निराश किया है, लेकिन हमें पता है कि उनमें क्या गुणवत्ता है. वह एक क्वालिटी प्लेयर है और इसमें कोई शक नहीं है."


आईपीएल 2021 में ऐसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन


आईपीएल 2021 हार्दिक पांड्या के लिए एक भयावह सपने की तरह रहा है. इस सीज़न में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 40 रन रहा. आईपीएल 2021 के 12 मैचों में हार्दिक ने सिर्फ 14.11 की औसत से 127 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 113.39 का रहा.