Most Wickets In First Class Cricket: क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक गेंदबाज आए हैं. अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बात की जाए तो सभी के ज़हन में सबसे पहले वसीम अकरम, कपिल देव, इमरान खान, वकार यूनिस, कर्टनी वॉल्श, माल्कम मार्शल, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन के नाम आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा गेंदबाज भी है, जिसने अपने करियर में 4000 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. 


जी हां, इस गेंदबाज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 से ज्यादा विकेट हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं है. इंग्लैंड के विलफ्रेड रूड्स (Wilfred Rhodes) ने 1110 प्रथम श्रेणी मैचों में 4204 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 287 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. वहीं 68 बार एक मैच में 10 विकेट लिए हैं. 


फर्स्ट क्लास मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में विलफ्रेड रूड्स के बाद दूसरे नंबर पर अल्फ्रेड पर्सी फ्रीमैन (Alfred Percy Freeman) हैं. इनके नाम 3776 विकेट हैं. वहीं CWL Parker ने 3278, JT Hearne ने 3061, TWJ Goddard ने 2979, AS Kennedy ने 2874, D Shackleton ने 2857, GAR Lock ने 2844, FJ Titmus ने 2830, WG Grace ने 2809, MW Tate ने 2784, GH Hirst ने 2742 और C Blythe ने 2503 विकेट झटके हैं. इतने गेंदबाजों के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2500 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.


हैरानी की बात तो यह है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-80 गेंदबाजों की सूची तक में शामिल नहीं हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 1374 विकेट हैं, जिसमें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 800 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ें-


BCCI ने बढ़ाई टेस्ट क्रिकेटर्स की सैलरी! इतनी बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे तो एक मैच के मिलेंगे 45 लाख