वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का जब नाम लिया जाता है तो एक के बाद एक कई दिग्गजों का चेहरा सामने आता है. जिनमें एंडी रोबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, मैलक्म मार्शल, कर्टनी वाल्श और कर्टली एंब्रोज़ जैसे गेंदबाज शामिल हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास में आज तक कोई भी गेंदबाज वो कारनामा नहीं कर पाया जो शेनन गेब्रिएल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कर गए.


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन गेब्रिएल ने श्रीलंका के 8 बल्लेबाजों को आउट कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पहली पारी में पांच विकेट के साथ उनके खाते मे कुल 13 विकेट आए जो वेस्टइंडीज की जमीन पर किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले एंब्रोस ने 1994 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के 11 विकेट झटके थे.


इतना ही नहीं गेब्रिएल ने 13 विकेट के साथ वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड माइकल होल्डिंग के नाम है उन्होंने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट झटके थे तो दूसरे नंबर पर 13 विकेट के साथ सर्वकालिन महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श हैं. गेब्रिएल ने इस मैच में 121 रन देकर 13 विकेट झटके और वो लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.






आपको बता दें कि 28 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज ने एक पारी में 8 विकेट झटका है, इससे पहले 1990 में एंब्रोज़ ने एक पारी में 8 विकेट लिया था.


30 साल के गेब्रिएल ने अपने मैच के 13वें विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट का 100वां विकेट भी लिया. श्रीलंका के बल्लेबाज अकिल धनंजय उनके 100वें शिकार बने. उनके आउट होने के साथ श्रीलंका की दूसरी पारी 342 रन पर खत्म हुई. हालाकि अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य मिला है. मैच के पांचवें दिन मेहमान ने अपनी पारी 8 विकेट पर 334 रनों से की लेकिन गेब्रिएल ने 20 मिनट के अंदर पहले लकमल(7) और फिर धनंजय(23) को आउट कर टीम का पुलिंदा 342 पर बांधा.