भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के पहली दिन 264 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रहा है. पहले दिन कप्तान विराट कोहली के अलावा युवा बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने भी 55 रनों की पारी खेल सभी को अपने खेल से प्रभावित किया. लेकिन दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि होल्डर, रोच और डेब्यूटांट कॉर्नवेल के सामने बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था. मयंक अग्रवाल ने मैच के पहले दिन के बाद कहा, ''हम इस समय अच्छी स्थिति में, इस तरह की विकेट पर दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ पांच विकेट खोना सच में अच्छा प्रदर्शन है. मुझे लगता है कि पहले सेशन में गेंद में हरकत थी, केमार रोच और होल्डर ने अच्छी लाइन और लैंग्थ पर गेंदबाज़ी. पिच पर बहुत अधिक मोइस्चर था, गेंद भी हरकत कर रही थी और ऐसे में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था.'' इसके आगे अग्रवाल ने विंडीज़ कप्तान जेसन होल्डर की तारीफ करते हुए कहा, ''मुझे लगा कि होल्डर अच्छी लैंग्थ पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं और वो आपको इंच भर भी मौका नहीं दे रहे. वो सही दिशा में और लैंग्थ पर गेंदबाज़ी कर रहे थे और वो आपको रन बनाने का एक भी मौका नहीं दे रहे थे.'' सिर्फ रोच और होल्डर ही नहीं, बल्कि 6 फिट 5 इंच लंबे और 140 किलो वजनी डेब्यू करने वाले कॉर्नवेल ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला. उन्होंने दिन के खेल में कुल 27 ओवर गेंदबाज़ी की और महज़ 69 रन खर्चे और भारत का अहम विकेट चेतेश्वर पुजारा को भी आउट किया. मयंक अग्रवाल ने रहकम की तारीफ करते हुए कहा, ''रहकम बहुत अधिक कंसिस्टेंट थे, वह अच्छे क्लस्टर बनाता है और वह उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करता रहता है. और ऐसे में उस पर रन बनाना आसान नहीं है. ऐसे में मैंने और विराट ने अपना समय लिया और एक साझेदारी बनाई और हममे में से एक का बड़ा स्कोर बनाना ज़रूरी था.'' कॉर्नवेल की आगे तारीफ में मयंक ने कहा, ''बाकी स्पिनर्स के मुकाबले में उसे अधिक उछाल मिलता है, और वो लगातार उसी लैंग्थ पर गेंद को कराता है. जिससे दिक्कत होती है.''