India vs England Leeds Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे लीड्स टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के पक्ष में रहा. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल सभी खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाजी की. पहले दिन भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 359 रहा. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद अचानक ही केएल राहुल ने ऋषभ पंत के सामने हाथ जोड़ दिए.
राहुल ने जोड़े पंत के आगे हाथ
लीड्स टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने समाप्त किया. गिल ने पहले दिन 175 गेंदों में 127 रन पर और पंत ने 102 गेंदों में 65 रन बनाए. इसके बाद जब पंत और गिल नाबाद पवेलियन लौटे, तब पूरी टीम ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया. इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ सीढ़ियां चढ़कर आ रहे थे, तब सीढ़ियों के पास ही केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे. राहुल ने गिल को गले लगाकर उनकी पारी के लिए बधाई दी. वहीं जब गिल के पीछे पंत आए, तब राहुल ने पंत के सामने हाथ जोड़ लिए. इसके बाद राहुल ने उनकी पीठ थपथपाकर एक बेहतर पारी के लिए बधाई दी.
अर्धशतक से चूके राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए थे. राहुल और जायसवाल ने टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई. जहां जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा, वहीं राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. राहुल ने 78 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. राहुल भले ही हाफ-सेंचुरी नहीं बना पाए, लेकिन इन दोनों की साझेदारी ने टीम की बेहतर शुरुआत कराई.
यह भी पढ़ें