Ravichandran Ashwin On Test Cricket: रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले के ज़रिए अपने करियर का 100वां टेस्ट खेला था, जो धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था. करियर के 100वें टेस्ट में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में उन्होंने पंजा खोला था. लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी अश्विन खुश क्यों नहीं हैं. 


अश्विन ने सोशल मीडिया पर कहा कि खेल खेलने के इतने सालों के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. दरअसल अश्विन के साथ एक ऐसा इत्तेफाक हुआ, जो अक्सर देखने को नहीं मिलता. अश्विन ने 100वें टेस्ट में 9/128 का बॉलिंग फिगर हासिल किया. बिल्कुल ऐसा ही 9/128 का बॉलिंग फिगर अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट में भी हासिल किया था, जो उन्होंने दिल्ली में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. 


अश्विन के इस इत्तेफाक पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें टैग कर पोस्ट की, जिसमें डेब्यू और 100वें टेस्ट के बॉलिंग फिगर लिखे हुए थे. अश्विन ने मज़ाकिया अंदाज़ में इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "खेल खेलने के इतने सालों के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ." फिर दूसरी लाइन में उन्होंने लिखा, "सिर्फ मेरी मां ऐसी चीज़ें कह सकती हैं." इसके आगे अन्ना ने हंसने और हार्ट वाला इमोजी लगाया. यानी उन्होंने पहले और 100वें टेस्ट में हूबहू एक जैसा प्रदर्शन किया. 






इंग्लैंड सीरीज़ में छुआ था 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा


इंग्लैंड के खिलाफ खेली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया था. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने का आंकड़ा पार किया था. पांच मैचों की सीरीज़ में अश्विन सबसे ज़्यादा विकेट चकाने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने 24.81 की औसत से 26 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने दो फाइफर लिए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: LSG का हो सकता है बेड़ा गर्क, केएल राहुल की टीम पर आई भयंकर मुसीबत