बल्ले से गेंद न लगने पर नहीं मिलना चाहिए रन, लेग बाई को खत्म किया जाए: स्टीव वॉ
ABP News Bureau | 03 Jan 2020 06:24 PM (IST)
मार्क वॉ ने कहा कि आपको रन क्यों मिलना चाहिए? यह खेल का हिस्सा है, लेकिन क्या हम इसे बेहतरी के लिए बदल नहीं सकते.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ को लगता है कि क्रिकेट में से लेग बाई के रनों को हटा देना चाहिए क्योंकि उनके मुताबिक बल्लेबाजों को पैड पर गेंद लगने पर रन नहीं मिलने चाहिए. मार्क वॉ ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री करते हुए अपने साथ कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के सामने यह सुझाव रखा. उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, मुझे क्रिकेट में एक नियम बदलना है, लेग बाइस नहीं होने चाहिए, खासकर टी-20 में. जब आप गेंद को पढ़ नहीं पाए तो रन क्यों मिले." माइकल वॉन ने हालांकि बचाव करते हुए कहा, "यह खेल का हिस्सा है." मार्क वॉ हालांकि अपने रूख पर कायम रहे और कहा, "आपको रन क्यों मिलना चाहिए? यह खेल का हिस्सा है, लेकिन क्या हम इसे बेहतरी के लिए बदल नहीं सकते." पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "बल्लेबाजी का मतलब गेंद को मारना है. जिसने भी यह नियम बनाया वो बहुत आम बल्लेबाज रहा होगा." माइकल वॉन ने इसके बाद कहा कि वॉ को एमसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा होना चाहिए. वॉन ने कहा कि अगर आप पिछले कुछ सालों पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि खेल में काफी बदलाव आया है. टी20 क्रिकेट आ चुका है. यूके में 100 गेंद क्रिकेट की शुरूआत होने वाली है वहीं 4 दिन टेस्ट को लेकर भी बातें हो रही हैं.