Gujarat Titans New Captain: हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़ने जा रहे हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटन्स टीम की शुरुआत 2022 में हुई थी, और इस टीम ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था, क्योंकि तब तक किसी ने सोचा भी नहीं था कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तान हो सकते हैं. गुजरात का यह दांव इतना सफल हुआ कि हार्दिक पांड्या ने पहली बार में ही गुजरात को आईपीएल चैंपियन बना दिया. 


हार्दिक के बाद गुजरात का कप्तान कौन?


उसके बाद क्रिकेट के कुछ फैन्स ने सोचा कि शायद हार्दिक ने तुक्के में अच्छी कप्तानी कर दिया, और सौभाग्य से उनके लिए सबकुछ ठीक हुआ, जिसके कारण वो चैंपियन बन गए. हार्दिक ने आईपीएल 2023 में भी फाइनल तक अपनी टीम को पहुंचाकर लोगों के इस शक का भी समाधान कर दिया. हालांकि, आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में हुए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर खिताब जीत लिया था.


अब गुजरात टाइटन्स को लगातार पहले दो सीज़न में इतनी ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले एकमात्र और सफल कप्तान हार्दिक पांड्या अगर गुजरात से चले जाएंगे, तो इस टीम की कप्तानी कौन करेगा. आइए हम आपको बेहद महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते हैं. भारत के कई क्रिकेट फैन्स का साफतौर पर कहना है कि हार्दिक के बाद शुभमन गिल का पहला विकल्प होना चाहिए, जिन्हें गुजरात टाइटन्स की कप्तानी दी जा सकती है. गुजरात के पास अभी कप्तानी के लिए शुभमन गिल के अलावा कोई अन्य भारतीय विकल्प मौजूद भी नहीं है, लेकिन गिल के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. हालांकि, गुजरात के पास विदेशी कप्तानों के कई अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें वो हार्दिक के बाद कप्तानी सौंप सकते हैं.


तीन विदेशी विकल्प मौजूद


केन विलियमसन: न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को गुजरात ने पिछले साल अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वह पहले मैच की पहली पारी में चोटिल होकर पूरे सीज़न से बाहर हो गए थे. न्यूज़ीलैंड के लिए कई सालों से कप्तानी करने वाले केन विलियमसन को आईपीएल में भी कप्तानी का काफी अनुभव है. उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए काफी कप्तानी की है, और वह टीम के लिए एक स्थिर बल्लेबाज भी हैं. लिहाजा, गुजरात के लिए कप्तानी का पहला विकल्प केन विलियमसन ही हो सकते हैं.


राशिद खान: गुजरात टाइटन्स की टीम में राशिद खान भी एक बड़ा नाम है, जो हरेक मैच में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होते हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान गुजरात के उप-कप्तान भी हैं, और हार्दिक की अनुपस्थिति में कई बार गुजरात की कप्तानी कर भी चुके हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए राशिद भी कप्तानी का पहला विकल्प हो सकते हैं.


डेविड मिलर: साउथ अफ्रीका के इस शानदार खिलाड़ी डेविड मिलर ने पिछले दो सालों में गुजरात टाइटन्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वह गुजरात के एक मुख्य खिलाड़ी हैं, अनुभवी हैं, और आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कई बार कप्तानी भी कर चुके हैं. ऐसे में गुजरात के लिए डेविड मिलर भी कप्तानी का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया की इस हरकत से निराश हुए भारतीय फैन्स, BCCI के प्रति जताई नाराजगी