बता दें कि अमिताभ बच्चन और सुनील गावस्कर के बीच रिश्ता काफी अच्छा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण खुद अमिताभ ने ये कहकर दिया था कि सुनील जी उनके जनम्दिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाए देना कभी नहीं भूलते. भारत के लिए किसको नंबर 4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, गावस्कर ने KBC अंदाज में पूछा सवाल, देखें वीडियो
ABP News Bureau | 23 Sep 2019 04:24 PM (IST)
तीसरे टी20 के दौरान फैंस से ये सवाल पूछा गया कि भारत के लिए टी20 में चौथे नंबर पर किसको बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके ऑप्शन कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने केबीसी अंदाज में दिया.
भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर किसको बल्लेबाजी करनी चाहिए इसका समाधान अभी तक टीम नहीं निकाल पाई है. और ये मुश्किल एक बार फिर तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी देखने को मिली. हालांकि भारत के पूर्व कप्तान और बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर ने इस सवाल को फैंस से एक अलग ही अंदाज में पूछा. तीसरे टी20 के दौरान वो हर्शा भोगले के साथ कमेंट्री कर रहे थे. मैच के दौरान टीवी पर भारत के मशहूर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की तरह फैंस से एक सवाल पूछा गया. सवाल को गावस्कर ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में पूछा. उस दौरान रिषभ पंत बल्लेबजी कर रहे थे और स्क्रीन पर सवाल था कि टी20 में भारत के लिए नंबर 4 पर किसको बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके 4 ऑप्शन थे पहला श्रेयस अय्यर, दूसरा मनीश पांडे, तीसरा रिषभ पंत और चौथा केएल राहुल.