Saurabh Walkar Ranji Champion Analyst Roped By New Zealand Team: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा जिसको शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों ने अभी से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी बीच पिछले वनडे वर्ल्ड कप में उपविजेता रहने वाली न्यूजीलैंड ने अपनी टीम के साथ एक ऐसे व्यक्ति को जोड़ने का फैसला किया है, जिसे भारतीय पिचों के बारे में काफी बेहतर तरीके से अंदाजा है.


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रणजी चैंपियन मुंबई के पूर्व परफॉर्मेंस एनालिस्ट सौरभ वॉकर को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है. सौरभ कीवी टीम के साथ अपने कार्यकाल को 30 अगस्त से शुरू करेंगे. इस दौरान वह न्यूजीलैंड की टीम को स्पिन के लिए मददगार भारतीय पिचों के हिसाब से तैयार करेंगे.


38 साल के परफॉर्मेंस एनालिस्ट सौरभ वॉकर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 8 साल तक मुंबई रणजी टीम के साथ काम किया है. साल 2006 में सौरभ ने अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद चेन्नई में स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स में एक साल का कोर्स किया और फिर इस फील्ड में कदम रखा.


सौरभ वॉकर ने न्यूजीलैंड के साथ नई भूमिका को लेकर कहा कि मैने सभी टीमों, खासकरके भारत के खिलाफ अपनी तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट मुझसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में विशेष जानकारी की उम्मीद कर रहा होगा. मैने मुंबई टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ काम किया है. मेरी कोशिश वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के काम को आसान करने की होगी.


भारतीय पिचों को ध्यान रखते हुए बनानी होगी रणनीति


इस समय सौरभ इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम के साथ अपनी भूमिका को निभा रहे हैं. उन्होंने मिड-डे को दिए अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप में रणनीति बनाने के लिए भारतीय पिचों को ध्यान में रखना बेहद महत्वपूर्ण है. पिच पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी अहम भूमिका निभाने वाली है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेलना है.


 


यह भी पढ़ें...


MS Dhoni: धोनी को कैसे भारतीय टीम में मिली थी जगह? बीसीसीआई के पूर्व सिलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा