Sai Sudharsan Career And Records: श्रीलंका में इस समय इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय-ए टीम का अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया ने अपने ग्रुप के सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इसमें बल्ले से सबसे बड़ी भूमिका 21 साल के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन निभाते हुए नजर आए हैं. जिसमें उनके बल्ले से अब तक एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिल चुकी है.


साई सुदर्शन ने पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ मुकाबले में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान साई ने जिस तरह से रन बनाए उससे सभी काफी प्रभावित दिखे. पिछले 1 साल में घरेलू क्रिकेट में सुदर्शन ने खुद को एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर साबित किया है.


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में साई सुदर्शन ने 96 रनों की बेहतरीन पारी सिर्फ 47 गेंदों में खेली थी. भले ही गुजरात टाइटंस को जीत ना मिली हो लेकिन साई के प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ देखने को मिली थी. आईपीएल के 16वें सीजन में सुदर्शन ने 8 मैचों में खेलते हुए 51.71 के औसत से कुल 362 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.


अब तक ऐसा रहा है साई सुदर्शन का करियर


21 साल के साई सुदर्शन ने साल 2020 में तमिलनाडु की टीम से घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 8 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 42.71 के औसत से कुल 598 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है. लिस्ट-ए फॉर्मेट में साई का प्रदर्शन और भी बेहतर देखने को मिला है. साई ने 14 मैचों में 69.50 के औसत से 834 रन बनाए हैं, इसमें 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं.


 


यह भी पढ़ें...


स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 600 विकेट, यह कारनामा करने वाले पांचवें गेंदबाज बने