विराट के टेस्ट करियर में किसने की सबसे ज्यादा मदद? कोहली ने दिया इस खिलाड़ी को क्रेडिट
Virat Kohli Give Credit To Head Coach: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. क्रिकेटर ने टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अपने करियर के लिए एक अहम शख्स को क्रेडिट दिया है.

Virat Kohli On Ravi Shastri: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. विराट ने टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद पहली बार इस पर खुलकर बात की है. वहीं विराट के अपने टेस्ट करियर का क्रेडिट भी एक महान दिग्गज खिलाड़ी को दिया है. विराट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के विशेष गाला डिनर में बातचीत की. इस इवेंट में विराट ने बताया कि 'अगर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का सपोर्ट नहीं होता तो उनका टेस्ट करियर वैसा नहीं होता, जैसा कि आज है'.
रवि शास्त्री के लिए क्या बोले विराट कोहली?
युवराज सिंह के इस इवेंट में विराट कोहली और रवि शास्त्री एक ही मंच पर थे. इस इवेंट को होस्ट गौरव कपूर कर रहे थे. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर को लेकर कहा कि 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो रवि भाई का साथ नहीं होता तो शायद मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वैसा नहीं होता'. विराट ने आगे कहा कि 'जिस तरह रवि भाई ने हर बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरा सपोर्ट किया, ऐसा कम देखने को मिलता है. वह मेरे टेस्ट करियर का अहम हिस्सा रहे हैं'.
विराट की दाढ़ी के बाल हुए सफेद
भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट करियर से संन्यास के फैसले पर कहा कि 'जब आपको दिखे कि हर चार दिन में दाढ़ी के बालों को सफेद से काला बनाना पड़ता है, तब आप समझ जाते हैं कि अब वक्त हो गया है'. बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली. वहीं भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट ने भारत को रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए कई टेस्ट सीरीज जिताई हैं.
VIRAT KOHLI ON RAVI SHASTRI'S. 🗣️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2025
"If I wasn't working with him, what happened in Test cricket wouldn't have been possible. The clarity which we had together, those PCs where he took the bullets. I'll always have respect for him, for being massive part of my cricket journey". pic.twitter.com/nU4KQ1qk1O
यह भी पढ़ें
MLC 2025: बिना कोई गेंद डाले हो गया फाइनलिस्ट का फैसला, जानिए खिताबी भिड़ंत में कौन पहुंचा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















