भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पहले मैच से ही रोमांचक बनी रही. सीरीज का समापन ओवल टेस्ट के साथ हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से बेहद करीबी जीत दर्ज की. उसके बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज के टॉपिक ने चर्चा बटोरी है. दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को शुभमन गिल और हैरी ब्रूक के रूप में 2 प्लेयर ऑफ द सीरीज मिले. गिल ने सीरीज में 754 रन बनाए, वहीं ब्रूक ने 481 रन बनाए थे. आखिर इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द सीरीज का चयन कैसे हुआ? यहां आपको इस दिलचस्प सवाल का जवाब मिलेगा.

कौन चुनता है प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड का विजेता?

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में कई सारे खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार रहे. दरअसल हाल ही में संपन्न हुई शृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनने के लिए दोनों टीमों के हेड कोचों को अवसर दिया गया था. गौतम गंभीर और ब्रेंडन मैक्कुलम के सामने चॉइस रखी गई कि वो अपने-अपने अनुसार प्लेयर ऑफ द सीरीज का चयन करें. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने सीरीज में 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना. दूसरी ओर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक का नाम लिया, जिन्होंने सीरीज की 9 पारियों में सिर्फ 481 रन बनाए.

गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज नहीं चुनना चाहते थे मैक्कुलम

शुभमन गिल ने सीरीज में 754 रन बनाए, औसत 75 से अधिक रहा और उन्होंने सीरीज में 4 शतक भी ठोके. गिल वाकई में प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार खिलाड़ियों में से एक रहे. मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बाद में खुलासा किया कि मैक्कुलम चौथे दिन के खेल के अंत तक तय कर चुके थे कि उनके लिए शुभमन गिल ही प्लेयर ऑफ द सीरीज हैं. मगर जब पांचवें दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए भारत को 6 रनों से जीत दिलाई, तब मैक्कुलम ने अपना मन बदल लिया था. हालांकि अंत में उन्होंने गिल का ही नाम सामने रखा.

यह भी पढ़ें:

2025 में कब-कब एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया? किस-किस टीम से होगा मैच; देखें अगस्त से दिसंबर का शेड्यूल