Continues below advertisement

भारत बनाम पाकिस्तान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट राइवलरी में से एक मानी जाती है. फैंस के बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तो सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में या एशिया कप में ही मैच होता है. लेकिन दोनों टीमें पहले एक दूसरे के देश का दौरा करती थीं. दोनों टीमों के बीच राइवलरी की शुरुआत आज से 73 साल पहले, 1952 में हुई थी. जब दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हुआ था. भारत ने इस दौरान पाकिस्तान को पहले मैच में बुरी तरह हरा दिया था.

Continues below advertisement

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को दी थी मात

भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला मैच, टेस्ट फॉर्मेट में हुआ था. दोनों टीमें पहली बार दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर एक-दूसरे का सामना कर रहीं थी. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. भारत ने ये मैच एक पारी और 70 रनों से जीत लिया था. भारतीय टीम के कप्तान लाला अमरनाथ थे. वहीं पाकिस्तान टीम की कमान अब्दुल कारदार के हाथों में थी.

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत ने पहली पारी में 372 रन बनाए थे. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हेमू अधिकारी ने बनाए थे. हेमू ने नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी. वहीं विजय हजारे ने 76 रनों का योगदान दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान को इस वजह से फॉलोआन खेलना पड़ा था. वीनू मांकड़ ने पहली पारी में पाकिस्तान के 8 विकेट लिए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की टीम 152 रनों पर ऑलआउट हो गई. मांकड़ ने इस पारी में 5 विकेट लिए थे. वहीं गुलाम अहमद ने 4 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर सलमान को लगी मिर्ची, कहा- क्या ओलंपिक और वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलोगे?