Shubman Gill On Cricket World Cup 2023: अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. बहरहाल, टीम इंडिया समेत ज्यादातर टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौर पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं. वहीं, जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बारे में शुभमन गिल से पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि वह फिलहाल दूर की नहीं सोच रहे हैं.


'मैं बहुत दूर की नहीं सोच रहा, मौजूदा वक्त पर फोकस'


शुभमन गिल ने कहा कि मैं फिलहाल मौजूदा वक्त पर फोकस कर रहा हूं, मैं बहुत दूर की नहीं सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद मिल रहे मौकों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना है, न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी मेरी कोशिश यही है. मेरी कोशिश है कि बड़ा स्कोर बनांउ और टीम के लिए योगदान कर सकूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल खुद पर काम कर रहा हूं. अगर मुझे नेशनल टीम में जगह नहीं मिलती है तो मैं घरेलू क्रिकेट में बेहतर करना चाहूंगा. इस युवा खिलाड़ीय ने बताया कि वह आगामी दिनों में क्या करना चाहते हैं.


'घरेलू क्रिकेट पर है फोकस'


शुभमन गिल का मानना है कि अगर नेशनल टीम में जगह नहीं मिलती है तो इसे अवसर के तौर पर देखना चाहिए. ऐसे में फिर घरेलू क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर अपनी मजबूती के साथ-साथ कमजोरी पर काम कर पाएंगे. इसके अलावा शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, जब शुभमन गिल से पूछा गया कि 307 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हरा का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने कहा कि 400 रन बनाना संभव नहीं था. गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में महज 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: सैमसन ने मैच खेले बिना ही जीता फैंस का दिल, देखें कैसे की ग्राउंड स्टाफ की मदद


IND vs NZ: साउदी ने पूरे किए 150 वनडे तो विलियमसन ने की तारीफ, बताया वे न्यूजीलैंड के लिए क्यों हैं खास