नई दिल्लीः क्रिकेट जगत के सबसे बड़े लिजेंड सर डॉन ब्रैडमेन का नाम हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. आज सर डॉन की 108वीं जयंती है. आइये आज आपको उनका ऐसा किस्सा सुनाते हैं जिसे शायद ही आपने सुना हो. क्रिकेट के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन को आप टेस्ट बल्लेबाज के रूप में ही जानते होंगे जो रन बनाने के लिए काफी गेंद खेलते थे. लेकिन एक बार ऐसा हुआ था जब ब्रैडमेन ने वो बल्लेबाजी की थी जो आज के टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं.
ब्लैकहेथ और लिथ्गो के बीच खेले गए इस मैच में क्रिकेट के इस महान बल्लेबाज ने ब्लैकहेथ की तरफ से खेलते हुए मात्र 3 ओवर में 100 रन ठोक डाले थे. उस समय 23 साल की उम्र में ब्रैडमेन ने सिर्फ 18 मिनट में अपना शतक पूरा कर लिया था.
8 गेंदों के ओवर में ब्रैडमेन ने पहले ओवर से ही तूफानी पारी खेलनी शुरु कर दी. पहले ओवर में उनके बल्ले से आए 38 रन. इसके बाद गेंदबाजी करने आए लोकल हीरो बिल ब्लैक जिन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट प्लेयर का विकेट लेकर अच्छा नाम कमा लिया था. ब्रैडमेन को डराने के लिए विकेटकीपर ने बिल के किस्से सुनाए. इससे ब्रैडमेन थोड़े तनाव में आए और इस ओवर में 6,6,4,2,4,4,6,1 के साथ कुल 33 रन बनाए.
इसके बाद गेंदबाजी पर आए होर्री बेकर की ब्रैडमेन ने जमकर खबर ली पिछले ओवर में जो कुछ कमी थी वो इस ओवर में पूरी हुई. ब्रैडमेन ने इस ओवर में 6,4,4,6,6,4,6,4 के साथ कुल 40 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी पर एक बार फिर वापस आए ब्लैक ब्रैडमेन के साथी खिलाड़ी ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर एक बार फिर ब्लैक के सामने विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज को ला दिया.
ब्रैडमेन ने पहली दो गेंद को सीधे छह रन के भेजा. इस ओवर में 1,6,6,1,1,4,4,6 इस ओवर में 29 रन आए और ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर ब्रैडमेन ने सिर्फ तीन ओवर में 100 रन बनाए. अंत में ब्रैडमेन की पारी 29 चौके और 14 छक्के के साथ 256 रन पर खत्म हुई.
अपनी इस बल्लेबाजी पर महान क्रिकेटर का कहना था कि ये बल्लेबाजी बस यूं ही हो गई. इस मैच का कोई वीडियो नहीं बना इसलिए ये मैच एक कहानी के तौर पर ही लोगों को याद हैं.
ब्रैडमेन ने अपने टेस्ट करियर में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए हैं.