अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट हार गया भारत, फिर क्या होगा WTC फाइनल का समीकरण
WTC Points Table: अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगेगा. भारत का तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है.
What Happen If India Loses Bengaluru Test: बैंगलुरू टेस्ट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बैकफुट पर है. न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 180 रन है. इस तरह न्यूजीलैंड की बढ़त 134 रनों की हो चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगेगा. टीम इंडिया के तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है, लेकिन अगर भारत कीवी टीम के खिलाफ हारा तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव होगा?
बैंगलुरू टेस्ट के बाद फंस जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण!
इस वक्त भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए 8 टेस्ट मैचों में 5 जीत दर्ज करनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम बैंगलुरू टेस्ट में हार जाती है तो फिर अगले 2 टेस्ट बहुत अहम हो जाएंगे. टीम इंडिया को दोनों टेस्ट जीतने होंगे. इसके बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. यह दौरा भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है.
अगर भारत हारा तो फिर समीकरण क्या होंगे?
अगर भारतीय टीम बैंगलुरू टेस्ट में हारी तो फिर अगले 7 टेस्ट मैचों में भारत को 5 जीत दर्ज करने होंगे, लेकिन इन टेस्ट मैचों में अगर भारत हारा या ड्रॉ हुआ तो फिर क्या होगा? क्या भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा? अगर इन टेस्ट मैचों में अगर भारत हारा या ड्रॉ हुआ तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में खेल बिगड़ सकता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
अब तक भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारतीय टीम को 8 जीत और 2 हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया 98 प्वॉइंट्स और 74.24 पाइंट्स प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में 8 में जीत और 3 हार के साथ दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया के 62.50 पाइंट्स प्रतिशत हैं. इसके बाद श्रीलंका 55.56 पाइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: तीन नंबर पर खेलना विराट कोहली के लिए रहा है अशुभ, अब इस युवा गेंदबाज ने बनाया शिकार