Bhuvneshwar Kumar Test Comeback: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में लगातार पावरप्ले ओवर में विकेट निकाल रहे हैं. वहीं, इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी भुवी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. दरअसल, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वापसी की मांग उठ रही है, लेकिन क्या मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में भुवी की वापसी संभव है?

लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार पिछले लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भुनेश्वर कुमार पावरप्ले ओवर में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. भुवी की इस शानदार गेंदबाजी के बाद फैंस भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन भारत के मौजूदा टेस्ट बॉलिंग अटैक को देखा जाए तो इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाद हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के लिए टेस्ट टीम में वापसी आसान नहीं है.

भुवनेश्वर कुमार के लिए वापसी की राह नहीं है आसान

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अलावा साउथ अफ्रीका सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया था. भुवनेश्वर कुमार ने विकेट निकालने के अलावा बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी की है. इस वजह से भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वापसी के कयास लग रहे हैं, लेकिन मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम को देखकर ऐसा माना जा रहा है भुवनेश्वर कुमार के लिए वापसी की राह आसान नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

Richard Gleeson ड्रीम डेब्यू के बाद बोले- वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना है सपना

Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar ने दूसरे टी20 में बनाया विश्वरिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने