पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने इस बात को मानने से इनकार किया कि भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझकर हारी.

उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पर दोषारोपण करना गलत होगा.

पाकिस्तान के काफी पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जतायी थी कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद में बाधा पहुंचायी.

सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, नहीं. यह कहना सही नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा. इंग्लैंड जीत के लिये अच्छा खेला था.’’

इंग्लैंड के हाथों लीग स्टेज में टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट के जानकारों ने ऐसे सवाल उठाए थे कि टीम इंडिया इंग्लैंड के हाथों जान बूझकर हारा जिससे की पाकिस्तान की टीम विश्वकप के नॉक-आउट में ना पहुंच पाए.

क्योंकि भारतीय टीम अगर इंग्लैंड को लीग स्टेज में हरा देता तो फिर पाकिस्तान की टीम नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई कर जाती.