World Cup 2019: फील्डिंग कोच ने करवाई टीम इंडिया को‘राउंड द क्लॉक’ ड्रिल की ट्रेनिंग
ABP News Bureau | 31 May 2019 12:22 PM (IST)
World Cup 2019: भारतीय टीम की कैचिंग अच्छी मानी जाती है लेकिन क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर आगामी विश्व कप में सीधे थ्रो की सटीकता में सुधार चाहते हैं.
भारतीय टीम की कैचिंग अच्छी मानी जाती है लेकिन क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर आगामी विश्व कप में सीधे थ्रो की सटीकता में सुधार चाहते हैं. रविंद्र जडेजा को छोड़कर भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों का विकेट पर लगाया गया निशाना अच्छा नहीं है भले ही वे चुस्त और फुर्तीले हैं. श्रीधर ने अब राउंड द क्लॉक क्षेत्ररक्षण ड्रिल तैयार की है जिसमें क्षेत्ररक्षक छह विभिन्न पोजीशन से नान स्ट्राइकर छोर पर विकेट पर गेंद मारता है. श्रीधर ने नेट सत्र के बाद कहा, ‘‘हमने आज(गुरुवार) दिलचस्प क्षेत्ररक्षण सत्र में भाग लिया. इस सत्र का उद्देश्य सीधे हिट करना था. हमारा ध्यान इस पर था कि खिलाड़ी विभिन्न कोणों से नान स्ट्राइकर छोर पर सटीक निशाना लगायें. शुरू में हमने एक ड्रिल ‘राउंड द क्लॉक’ से शुरूआत की जिसमें खिलाड़ियों को छह अलग अलग पोजीशन से 20 बार स्टंप को हिट करना था. ’’ अभ्यास सत्र का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू कप्तान विराट कोहली का ऑफ स्पिन में हाथ आजमाना रहा लेकिन बल्लेबाजों को उनका सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई.