अब्दुल कादिर और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई उस बातचीत को आज भी कोई नहीं भुला पाता है जहां कादिर ने सचिन से कहा था कि वो उन्हें तीन छक्के मारकर दिखाएं. अब्दुल कादिर जब भी इस बात को किसी के सामने कहते थे तो वो हंसते थे क्योंकि सचिन ने उन्हें एक फ्रेंडली मैच जो पेशावर में हुआ था उसमें उन्हें तीन छक्के जड़े थे. उस वक्त सचिन तेंदुलकर का नाम कोई नहीं जानता था और वो सिर्फ 16 साल के थे.


इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में अब्दुल कादिर ने खुलासा किया था जिसमें उन्होंने सचिन से कहा था कि, '' ये कोई वनडे मैच नहीं है इसलिए तुम्हें मुझे छक्के मारने की कोशिश करनी चाहिए. और अगर तुम मार दोगे तो तुम स्टार बन जाओगे. उसने मुझसे कुछ नहीं कहा और सीधे मुझे तीन छक्के जड़ दिए.''

कादिर को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेस्ट स्पिन गेंदबाज कहा जाता है. लेजेंड स्पिनर को इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि वो एक ही गेंद को 10 अलग तरीके से फेंक सकते थे.

बता दें कि 5 ओवर में जीतने के लिए भारत को 70 रन बनाने थे. तेंदुलकर ने एक ही ओवर में चार छक्के मार दिए. ये सभी छक्के आगे बढ़कर मारे. हालांकि तेंदुलकर इस मैच को जीता नहीं पाए लेकिन उन्होंने 18 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. वहीं अबद्लु कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट, 104 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 236 और 132 विकेट लिए हैं.
https://youtu.be/kHtoVnHogME