इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटालिटी ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) के मैच में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) मैदान पर अपना आपा खो बैठे. पहले उन्होंने बल्लेबाज को गेंद फेंक कर मारी और फिर अंपायर से भी उलझ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


दरअसल, ब्रेथवेट ने पहले बल्लेबाज को गेंद मारी और फिर उससे उलझ गए. जब अंपायर ने ब्रेथवेट को फटकार लगाई तो वह अंपायर से भी भिड़ गए. बता दें कि यह घटना रविवार को बर्मिंघम बियर्स और डर्बीशायर के बीच मुकाबले की है. ब्रेथवेट बर्मिंघम टीम  के कप्तान हैं. 


गौरतलब है कि ब्रेथवेट की इस हरकत से मैदानी अंपायर काफी खफा हुए और उनकी टीम को 5 रन की पेनाल्टी की सजा सुना दी. ब्रेथवेट की इस खास हरकत को देखकर फैन्स भी हैरान हैं और इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 


देखें वीडियो-






इस मैच में ब्रेथवेट ने चार ओवर 29 रन देकर 1 विकेट चटकाया. हालांकि, उनकी टीम को इस मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जब यह घटना हुई थी तो डर्बीशायर को 45 बॉल पर 49 रनों की जरूरत थी और 9 विकेट बाकी थे.


ये भी पढ़ें-


ऋषभ पंत T20 World Cup टीम में होंगे या नहीं? मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी


Team India में वापसी की तैयारी में KL Rahul, फोटो शेयर कर फैन्स के लिए लिखा यह खास कैप्शन