मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में लंच के बाद के सत्र में फील्डर भुवनेश्वर कुमार का थ्रो सिर के पीछे लगने के बाद मैदानी अंपायर पाल रेफेल को मेडिकल उपचार के लिये मैदान से बाहर जाना पड़ा.

 

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेफेल स्क्वेयर लेग पर खड़े थे जब डीप स्क्वेयर लेग से कुमार का थ्रो उनके सिर के पीछे लगा और वह मैदान पर गिर गए.

 

इसके बाद खेल रोकना पड़ा और अंपायर को मैदान से बाहर ले जाया गया. उनकी जगह मरियास इरास्मस ने ली जो तीसरे अंपायर की भूमिका में थे. तीसरे अंपायर की भूमिका फिर रिजर्व अंपायर सी शमशुद्दीन ने निभाई. 

 

देखें वीडियो: