WATCH: वार्मअप मैच में बोल्ट की गेंद पर एमएस धोनी का शानदार छक्का
ABP News Bureau | 29 May 2017 08:15 AM (IST)
नई दिल्ली/ओवल: गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की दर्शनीय पारी की मदद से भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वार्मअप मैच 45 रनों से जीत लिया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत अपने नाम किया. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ एक और खूबसूरत चीज़ हुई वो थी एमएस धोनी के बल्ले से निकला शानदार छक्का. धोनी, मुकाबले में 21 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के समेत कुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. बारिश से पहले तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की ऑफ-स्टंप से बाहर की ओर जाती गेंद को धोनी ने खड़े-खड़े सीधे कवर्स एलिया में बाउंड्री पार पहुंचा दिया. जिसके बाद खुद धोनी मुस्कुराते हुए कप्तान विराट के पास आए. जबकि इस शॉट को देखने के बाद किवी कप्तान विलियमसन भी इस मास्कर-क्लास शॉट को देश हक्के-बक्के रह गए. धोनी उस समय बल्लेबाज़ी करने आए जब अजिंक्ये रहाणे, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे. धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों पर 52 रनों की अहम पारी खेली. इससे पहले टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी(3 विकेट), भुवनेश्वर कुमार(3 विकेट), रविन्द्र जडेजा(2 विकेट) के आगे ढेर हो गई थी. देखें वीडियो: