नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर साल 2017 की धमाकेदार शुरूआत की है. विराट ने 105 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली और तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 350 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमका निभाई. 

 

अपनी इस शानदार पारी में विराट ने विराट ने 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े लेकिन इस दौरान विराट ने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. कोहली ने भारतीय पारी के 34वें ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर एक अलग अंदाज में ही छक्का जड़ा. क्रिस वोक्स की शॉर्ट पिच गेंद को विराट कोहली ने शॉर्ट आर्म पुल के जरिए सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए भेज दिया. 

 

अधिकतर इस तरह की गेंद को बल्लेबाज पुल करते हैं लेकिन, कोहली ने जिस तरह का शॉट खेला वह बिल्कुल ही अलग था. इस शॉट को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अविश्वसनीय करार दिया और कहा, ‘मैने इससे पहले ऐसा शॉट नहीं देखा.’

वीडियो: