इंग्लैंड के साथ जारी आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ों ने टीम को निराश किया. भले ही टीम के ओपनर केएल राहुल अपने बल्ले से पूरा काम नहीं कर सके लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसकी मदद से इंग्लैंड की एक अहम साझेदारी टूटी.

Continues below advertisement

जी हा, शनिवार को राहुल ने उल्टी दौड़ लगाते हुए मिड ऑन पर स्टुअर्ट ब्रॉड का ऐसा कैच पकड़ॉ जिसे हर कोई देखता रह गया. इतना ही नहीं उन्होंने इस कैच के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 67 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

इस पूरी सीरीज़ में राहुल ने बल्ले से निराश किया लेकिन अपनी फील्डिंग से उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीवनदान दिया. कल इंग्लैंड की पहली पारी में ब्रॉड का कैच लपकने के साथ ही उन्होंने इस सीरीज़ में अब तक 13 कैच लपक लिए जो कि इंग्लैंड की सरज़मीं पर हाइएस्ट है. इससे पहले इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जॉन इकिन के नाम था. जिन्होंने साल 1951 में एक सीरीज़ में 12 कैच लपके थे.

Continues below advertisement

इस टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड की टीम को 197/7 कर दिया था. लेकिन दूसरे दिन ब्रॉड ने बटलर के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की और भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी,

लेकिन तभी जडेजा की गेंद पर राहुल ने ब्रॉड(38 रन) का कैच पकड़कर ये कारनामा कर दिखाया.

राहुल ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर 13 कैच पकड़ने के साथ एक सीरीज़ में सबसे अधिक कैच पकड़ने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. द्रविड़ ने साल 2004-05 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 13 कैच पकड़े थे. 

देखें वीडियो: