क्रिकेट के मैदान पर अपनी चील से जैसी नज़रों के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी से आज ऐसी गलती हो गई जिसपर शायद ही कोई यकीन कर पाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रहे है. इस दौरान उनकी पारी के 19वें ओवर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केदार जाधव को गेंद सौंपी. ओवर की पहली ही गेंद पर जाधव ने सीधी गेंद फेंकी, जिसे मार्कस स्टोइनिस ने सीधे बल्ले से वापस जाधव की ओर मार दिया. गेंद जाधव के हाथों में आ गई. यहां तक सब ठीक था लेकिन जैसे ही गेंद जाधव के हाथों में आई तो एमएस धोनी ने तुरंत विकेट के पीछे से अपील कर दी.

हालांकि किसी को भी जाधव की गेंद पर इस शॉट से ऐसा नहीं लगा कि स्टोइनिस ने जाधव को कैच पकड़ा दी है. जबकि अकेले धोनी ने अपील की तो जाधव ने भी अंपायर की तरफ विकेट का इशारा किया.

जिस गेंद पर सबको लग रहा था कि ये विकेट नहीं है, अब जब धोनी ने अपील की तो खिलाड़ियों के साथ-साथ बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस और खुद अंपायर भी शंका में आ गए कि कहीं ये विकेट ना हो. अंपायर तुरंत से इसे थर्ड अंपायर की ओर चैक करने के लिए भेजा.

लेकिन जब इस गेंद को रीप्ले में देखा गया तो पाया कि गेंद स्टोइनिस के बल्ले पर लगने के बाद साफ-साफ ज़मीन पर टकराई और फिर जाधव के हाथों में गई.

यहां पर धोनी का अनुमान गलत हुआ लेकिन इसके बाद 20वें ओवर पहली गेंद पर ही जाधव ने स्टोइनिस को विराट के हाथों ऐसा कैच आउट करवाया कि फिर किसी के पास भी शक की कोई गुंजाइश बची ही नहीं. 

देखें वीडियो: 

आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 25वें ओवर में 100 का स्कोर पार कर लिया है जबकि उसके 3 विकेट गिर चुके हैं.