दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने अभी 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और पांच रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच में वार्नर ने शतक लगाया था जबकि बर्न्स शतक से चूक गए थे. मैच के बीच आई बारिश, डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स खेलने लगे रॉक-पेपर- सीजर्स
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 04:19 PM (IST)
ट्विटर हैंडल पर एक 14 सेकेंड का वीडिया शेयर किया है, जिसमें वार्नर और बर्न्स को ड्रेसिंग रूप में रॉक-पेपर-सीजर्स खेलते दिखाया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जोए बर्न्स को पाकिस्तान के साथ यहां शुक्रवार से शुरू हुए दिन-रात के टेस्ट मैच से पहले रॉक-पेपर-सीजर्स खेलते देखा गया. बारिश और मैदान गीला होने के कारण यह मैच देरी से शुरु हुआ. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक 14 सेकेंड का वीडिया शेयर किया है, जिसमें वार्नर और बर्न्स को ड्रेसिंग रूप में रॉक-पेपर-सीजर्स खेलते दिखाया गया है.