भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय टीम ने पहले विशाल 622 रन बनाए. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेज़बान टीम ने 236 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.

आज का दिन भारतीय स्पिनरों के नाम रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के छह में से पांच विकेट अपने नाम किए. लेकिन जो एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी के नाम आया. वो उनकी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग की वजह से भी आया.

जी हां, पारी के 52वें ओवर में शमी ने एक गेंद फेंकी जिसपर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मार्नस लबुशाने ने फ्लिक खेला. लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े रहाणे ने डाइव लगाते हुए तेज़ी के साथ ऐसा कैच पकड़ा कि फिर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे लबुशाने के पास वापस जाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा.

लबुशाने का विकेट ऑस्ट्रेलिया ने 152 के स्कोर पर गंवाया. इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी लेकिन वो अपना विकेट खो बैठे. इस युवा बल्लेबाज़ ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. जिसमें उन्होंने सात चौके भी लगाए.

देखें वीडियो: