भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला गया है,और इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बयान दिया है. करांची में एक समारोह के दौरान जब उनसे भारत-पाक क्रिकेट संबंधो को लेकर सवाल पूछा गया,तो उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान-भारत क्रिकेट में क्या बदल सकता हूं, इस पर मै कुछ टिप्पणी नहीं कर सकता.” अकरम का यह बयान उस समय आया जब दोनो देशो के बीच क्रिकेट संबंध बंद है और राजनीतिक माहौल लगातार जटिल बना हुआ है.

Continues below advertisement

PSL में उभरते खिलाड़ियों की तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कोच को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व कप्तान यूनिस खान को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच बनाए जाने की सिफारिश की है. वसीम अकरम का मानना है कि यूनिस रेड-बॉल क्रिकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कोच साबित हो सकते हैं और युवा खिलाड़ियों की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. गौरतलब है कि वसीम अकरम इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकत्ता नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दे चुके हैं, जहां अपनी रणनीतियों से उन्होंने टीम को अहम दिशा दी थी.

Continues below advertisement

वसीम अकरम ने कराची में हो रहे एक समारोह के दौरान पाकिस्तान की टेस्ट टीम के भविष्य के विषय में अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “यूनिस खान रेड-बॉल क्रिकेट के लिए एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकते हैं. नया कोच युवा खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने में मदद कर सकता है. नया कोच पाकिस्तान टीम में एक नई दृष्टिकोण लाएगा.”

वसीम अकरम ने हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 10 की भी सराहना की. उन्होंने उभरती प्रतिभाओं जैसे हसन नवाज, सलमान मिर्जा और अली रजा की भी जमकर तारीफ की. अकरम ने कहा, "इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता साबित की है और ये पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं."

साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को T20 क्रिकेट की तेज गति में संयम बरतने और खुद को सेट होने के लिए समय देने की बात कही. उन्होनें सलाह दी कि खिलाड़ियों को T20 क्रिकेट में सेट होने का समय दिया जाना चाहिए