Shikhar Dhawan Washington Sundar Funny Video: भारतीय टीम के दिग्गज बैट्समैन शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. धवन ने आखिरी वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था. धवन फिलहाल ब्रेक पर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया. इसमें वॉशिंगटन सुंदर, धवन के सिर की मालिश करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर दिनेश कार्तिक ने फनी रिएक्शन दिया है.


धवन ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे सुंदर के साथ साउथ इंडियन डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. जबकि सुंदर उनके सिर की मालिश कर रहे हैं. धवन ने इस वीडियो के लिए कैप्शन लिखा, ''साउथ में रहकर साउथ के डायलॉग तो बनता ही है.'' धवन के इस फनी वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. कार्तिक ने हंसने वाले इमोजी कमेंट किए हैं. 






यह भी पढ़ें : IND vs SA: Team India में बुमराह की कमी पूरी करने में सक्षम हैं मोहम्मद सिराज, ये 3 फैक्टर बनाते हैं खास


IND vs SA: भारत ने मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में किया शामिल, चोट की वजह से बाहर हुए बुमराह