Wahab Riaz Fiery Spells Against Shane Watson: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी. हालांकि उन्होंने बताया कि वे टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे. वहीं वहाब के रिटायरमेंट के मौके पर आइए जानते हैं उनके करियर का सबसे तीखा स्पेल, जिसका सामना ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने किया था. 


वर्ल्ड कप 2015 में वहाब रियाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का सबसे शानदार स्पेल में से एक फेंका था. वहाब के इस स्पेल में कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शिकार बने थे, लेकिन वाटसन के लिए वहाब रियाज का ये स्पेल काल साबित हुआ. वहाब ने अपने इस स्पेल में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. इसके माइकल क्लार्क को उन्होंने चलता किया. 


फिर ऑस्ट्रेलिया की ओर से बैटिंग के लिए उतरे शेन वाटसन पर वहाब रियाज ने बाउंसर्स की बरसात कर दी. इस दौरान वहाब, वाटसन को स्लेज भी करते जा रहे थे. वहाब रियाज की खतरनाक बाउंसर्स का शेन वाटसन के पास कोई जवाब नहीं था और वो वहाब को खेलते हुए वाटसन बिल्कुल बेबस दिखाई दे रहे थे. वहाब ने अपने स्पेल में बाउंसर्स से वाटसन को पूरी तरह से बांध कर रखा हुआ था. 


अपने इस स्पेल में वहाब ने स्टीव स्मिथ को भी थ्रो मारकर स्लेज किया था. लेकिन वाटसन पर वहाब ने बाउंसर्स का प्रहार नहीं रोका. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अच्छे स्पेल में से एक था. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच वर्ल्ड कप का तीसरा क्वार्टर फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट और 97 गेंदें रहते हुए जीत दर्ज की थी. 






ऐसा रहा वहाब रियाज़ का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


वहाब रियाज़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए. वहाब ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच दिसंबर, 2020 में खेला था. 


 


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस मैच में दिखे बल्लेबाजी करते हुए