Virender Sehwag on Shubman Gill: IPL में गुरुवार (13 अप्रैल) को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने महज एक गेंद बाकी रहते पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज की थी. 154 रन का आसान टारगेट चेज़ करने के दौरान गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने विकेट हाथ में होने के बावजूद धीमी बल्लेबाजी की और नतीजा यह हुआ कि आखिरी दो गेंदों में इस टीम को जीत के लिए चार रन बनाने की नौबत आ गई थी. यहां राहुल तेवतिया ने चौका जमाकर गुजरात को जीत तो दिला दी लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों की धीमी पारियां टीम की हार का कारण भी बन सकती थी. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में सबसे ज्यादा गलती शुभमन गिल की बताई.


वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत में कहा, 'शुभमन ने 49 गेंद पर 67 रन बनाए लेकिन उन्होंने फिफ्टी कब पूरी की थी? उन्होंने शायद 41-42 गेंद पर अर्धशतक बनाया था. यानी आखिरी 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 रन बनाए. उन्होंने तेजी से रन तब बनाना शुरू किए जब उनकी फिफ्टी हो गई. अगर वह ऐसे में फिफ्टी से चूक जाते तो गुजरात आखिरी ओवर में 7 की बजाय 17 रन चेज़ कर रही होती. आप यह नहीं सोच सकते कि पहले फिफ्टी बना लूं और मैच तो हम कैसे भी जीत ही जाएंगे.'


सहवाग ने कहा, 'यह क्रिकेट है. जिस वक्त आप टीम की बजाय अपने खुद की परफॉर्मेंस पर सोचने लगते हैं तो फिर आप क्रिकेट से एक जोरदार थप्पड़ खा बैठते हैं. आप इस तरह नहीं सोच सकते. उन्होंने जैसी बल्लेबाजी फिफ्टी के बाद में की, वैसी अगर फिफ्टी के पहले कर लेते तो वह टीम के लिए कुछ गेंदें और बचा सकते थे.'


6 विकेट से मिली गुजरात को जीत
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 153/8 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात टाइटंस ने शुरुआत तो तेज-तर्रार की लेकिन फिर पिच के धीमी होने के साथ-साथ गुजरात की पारी भी धीमी हो गई. यहां न केवल शुभमन ने धीमी गति से रन बनाए बल्कि साईं सुदर्शन (19), हार्दिक पांड्या (8) और डेविड मिलर (17) का स्ट्राइक रेट भी 100 से कम रहा. ऐसे में गुजरात की टीम को यह टारगेट चेज़ करने में 19.5 ओवर लग गए.


यह भी पढ़ें...


बेहद खूबसूरत है पंजाब किंग्स के गेंदबाज राहुल चाहर की वाइफ