Virender Sehwag Vindo Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का परिवार मुश्किल में है. सहवाग के भाई विनोद सहवाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक विनोद सहवाग का चेक बाउंस का मामला अदालत में चल रहा है. अहम बात यह है कि यह मामला 7 करोड़ रुपए से जुड़ा है. उन्हें अदालत में पेश न होने पर भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है. 

वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद को चंडीगढ़ की मनीमाजरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनका 7 करोड़ रुपए का चेक बाउंस मामला अदालत में चल रहा है. उन्हें इस मसले को लेकर कोर्ट में पेश होना था. लेकिन वे वहां पेश नहीं हुए. इस वजह से भगोड़ा करार दे दिया गया था. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक उन्हें गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया. यहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विनोद सहवाग को कब मिलेगी जमानत -

रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद सहवाग के वकील ने जमानत की याचिक दायर की थी. लेकिन फिलहाल जमानत नहीं मिल सकी है. विनोद की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला हो सकता है. वे फिलहाल पुलिस हिरासत में ही रहेंगे.

वीरेंद्र सहवाग के हैं कुल चार भाई और बहन -

वीरेंद्र सहवाग की फैमिली में कुल चार भाई और बहन हैं. सहवाग की बहनें उनसे बड़ी हैं. जबकि विनोद उनसे छोटे हैं. 

टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं वीरेंद्र सहवाग -

सहवाग का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 8273 रन बनाए हैं. वे वनडे में एक दोहरा शतक और 15 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 96 विकेट भी झटके हैं. सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 6 दोहरे शतक और 23 शतक लगा चुके हैं. सहवाग ने टेस्ट 40 विकेट भी लिए हैं.

यह भी पढ़ें : Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को दमदार प्रदर्शन का मिलने वाला है इनाम, BCCI जल्दी देगी गुड न्यूज, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगी वापसी!