IND Vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच यहां के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले कोहली ने कहा कि उनकी टीम ने फिटनेस और एकाग्रता पर इस स्तर तक काम किया है कि वह अब विश्व में किसी भी टीम के खिलाफ कड़ी प्रतिद्वंद्विता दिखा सकती है. उन्होंने कहा, "हमने अपने आप को इस तरह से तैयार किया है, और हमारी फिटनेस और एकाग्रता का स्तर ऐसा है, जहां हम विश्व की किसी भी टीम के खिलाफ खेल सकते हैं. इसी तरह का आत्मविश्वास हम इस सीरीज में ले कर जाएंगे." 31 साल के कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से इतर न्यूजीलैंड में विपक्षी टीम को दर्शकों से ज्यादा शोरगुल का सामना नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा, "मैं नकारात्मक तौर पर नहीं कह रहा हूं, लेकिन इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में दर्शक बड़ा रोल अदा करते हैं. आपको उस जोन में रहना होता है जहां आप अपने आप को ज्यादा शक्तिशाली महसूस करना होता है और सभी तरफ से आ रही बातों का जवाब देना होता है." इसके अलावा विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ही ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए दिखाई देंगे.