नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह है खानपान पर नियंत्रण और उनका लगातार वर्कआउट करना. विराट कोहली का वर्कआउट करते हुए कई वीडियो और फोटो अक्सर वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वर्क आउट करते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को खुद विराट कोहली ने इपने इस्टाग्राम पर शेयर किया है.


विराट इस वीडियो में साइकलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'' प्रोफेक म्यूजिक और जिम का सामान यही चाहिए आपको क्वारंटाइन के दिनों में. काम कहीं भी हो सकता है अगर करने की इच्छा हो. आप सभी का दिन अच्छा हो.''





बता दें कि हाल में ही विराट कोहली पिता बने हैं. अब उनको टीम की कमान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में संभालनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी.


बता दें कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. वहीं टीम इंडिया के ही एक और स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैंं.