Virat Kohli Winning Trophies: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल खिलाड़ी में से एक हैं. विराट अपने क्रिकेटिंग करियर में अब तक कई खिताब जीत चुके हैं. विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी आईपीएल का पहला टाइटल जीतकर कोहली के कलेक्शन में एक ट्रॉफी और बढ़ा दी. विराट इस ट्रॉफी का पिछले 17 सालों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन आईपीएल के 18वें सीजन में कोहली का ये सपना भी पूरा हुआ. लेकिन एक ट्रॉफी ऐसी है, जिसे अब कोहली कभी नहीं पा सकेंगे.

Continues below advertisement

विराट कोहली ने जीते ये खिताब

विराट कोहली ने अपने करियर का पहला टूर्नामेंट 50 ओवर वर्ल्ड कप जीता था. साल 2011 में विराट उस वनडे इंटरनेशनल टीम का हिस्सा थे, जिसने उस साल वर्ल्ड कप उठाया था. वहीं 2013 और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी विराट के कलेक्शन में शामिल है. इसके अलावा साल 2024 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. इस टीम का हिस्सा भी विराट कोहली थे.

विराट कोहली ने काफी लंबे समय तक आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी की. वहीं कप्तानी से हटने के बाद भी विराट, बेंगलुरु के लिए ही खेलते रहे. लेकिन आईपीएल के पिछले 17 सीजन में कोहली की आरसीबी एक बार भी ये ट्रॉफी नहीं जीत सकी और तीन बार फाइनल तक पहुंचकर भी हार गई. लेकिन 2025 में विराट का सपना साकार हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल टाइटल जीता.

Continues below advertisement

एक ट्रॉफी कभी नहीं जीत पाएंगे किंग कोहली

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. विराट इस समय केवल वनडे इंटरनेशनल खेल रहे हैं. लेकिन विराट ने अपने करियर में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की ट्रॉफी नहीं जीती है. भारतीय टीम दो बार WTC के फाइनल में पहुंची है और दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ये सपना अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें

Ind Vs Eng Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं इसपर सुबह-सुबह आ गया बड़ा अपडेट, निराश हो सकते हैं फैन, जानिए