Virat Kohli Leicestershire vs India Warm-up Match: टीम इंडिया और लिसेस्टरशायर के बीच लिसेस्टर में वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है. इसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 98 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. जबकि वे पहली पारी में 33 रन ही बना पाए थे. इस मैच के बाद बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. कोहली ने वॉर्म-अप मैच के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि काफी पसंद की जा रही हैं.


कोहली ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं. इसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. कोहली ने वॉर्म-अप मैच के लिए लिसेस्टेर और फैन्स को शुक्रिया कहा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''थैंक्यू लिसेस्टर, बर्मिंघम अवेट्स.'' कोहली की इन तस्वीरों को महज एक घंटे में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर लाइक किया. जबकि 700 से ज्यादा लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कोहली के फैन्स ने उनकी तारीफ भी की है.


गौरतलब है कि भारत के विकेटकीपर बैट्समैन श्रीकर भरत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 70 रन बनाए. भरत की इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 43 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाए. जडेजा 56 रन बनाकर नाबाद रहे. 






यह भी पढ़ें : Ranji Trophy Final: मध्य प्रदेश ने खत्म किया 67 साल का सूखा, पहली बार जीती रणजी ट्रॉफी; फाइनल में मुंबई को दी मात


Ranji Trophy 2021-22: Shams Mulani के नाम रहा रणजी का रण, झटके सबसे ज्यादा विकेट