Virat Kohli Stats & Records In T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की वापसी हुई है. दरअसल, इंटरनेशनल टी20 में विराट कोहली तकरीबन 14 महीने से नहीं खेले हैं, लेकिन आंकड़ें बताते हैं कि इस फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है. विराट कोहली ने 107 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 137.97 की स्ट्राइक रेट और 52.74 की शानदार एवरेज से 4008 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल टी20 मैचों में विराट कोहली का नाम 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा 37 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

लाजवाब हैं टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़ें

साथ ही टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली के बल्ले से 273 रन निकले. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 146.77 की स्ट्राइक रेट और 136.50 की एवरेज से रन बनाए. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

तकरीबन 14 महीने बाद टी20 टीम में लौटे विराट कोहली

हालांकि, विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेले हैं. आखिरी बार भारत के लिए विराट कोहली टी20 फॉर्मेट नवंबर 2022 में खेले थे. हालांकि, वह आईपीएल 2023 का हिस्सा रहे, लेकिन इंटरनेशनल टी20 मैचों से दूर रहे. अब तकरीबन 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है. बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND Vs AFG: भारत को लगा एक और झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक के बाद ये दिग्गज बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज से बाहर

IND vs AFG: टीम इंडिया पर आई नई मुसीबत, हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी हुए अहम सीरीज से बाहर